राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन के बाहर एक रोचक वाक्या नज़र आया। दरअसल, भाजपा के पुष्कर से विधायक सुरेश रावत एक गाये को अपने साथ लेकर विधानसभा पहुंचे थे। इस तरीके से वे प्रदेश के पशुधन में बढ़ते लंपी वायरस मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींचना चाह रहे थे। लेकिन जैसे ही वे विधानसभा परिसर के बाहर पहुंचे, वैसे ही उनके साथ आई गाय बिदक कर वहां से भाग छूटी। जब ये वाकया हुआ तब वहां अन्य विधायकों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों की भी मौजूदगी रही।
बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक सुरेश रावत ने कहा कि प्रदेश का पशुधन राज्य सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहा है। लंपी वायरस से गायों की मौतें थमने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार भी गाय पालता है, गाय का दर्द मुझसे देखा नहीं गया, यही वजह है कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए गाय लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे।