
Weather Alert : जयपुर। राजस्थान में तेज धूप व जला देने वाली गर्मी से परेशान हैं। हालांकि, बुधवार से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक नया परिसंचरण तंत्र विकसित हुआ है। जिसके असर से एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और मानसून लाइन भी अपने सामान्य स्थान पर शिफ्ट होगी। जिसके असर से 6-7 जुलाई से पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की तो कुछ में अच्छी बरसात की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी अभी तक पूर्वानुमान के अनुसार 6-7 सितम्बर को 20 जिलों में बरसात हो सकती है। वहीं 8 से सिस्टम अधिक सक्रिय होगा। जिसके असर से पश्चिमी राजस्थान में भी बरसात हो सकती है। वहीं पूर्वी राजस्थान में बारिश का सिललिसा और बढ़ेगा। तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं।
40 डिग्री के आस-पास ही बना रहा तापमान
वहीं सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा। चूरू, श्रीगंगानगर में तापमान 40 डिग्री के आस-पास रहा मगर 40 डिग्री तक नहीं पहुंचा। चूरू में 39.2 व श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री रहा।
Published on:
04 Sept 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
