
Rajasthan Weather Alert: बिपरजॉय तूफान कच्छ के रण से शुक्रवार रात राजस्थान में प्रवेश कर गया। तूफान के असर से राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है। सिरोही, बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर आदि जिलों में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गए तो कई इलाकों में बिजली गुल है।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया
बाड़मेर और सिरोही जिले में बिपरजॉय चक्रवात का जोरदार असर देखने को मिल रहा है। बिपरजॉय से भारी बारिश हुई तो चौहटन की पहाड़ियों में झरने बहने लगे। बारिश के बाद माउंट आबू में पहाड़ों में बहने वाले झरनों में भी पानी की आवक हुई है। पाक सीमा से बाड़मेर जिले के सेड़वा, बाखासर, चौहटन, धनाऊ, धोरीमन्ना में डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जिले में सेना के जवानों के साथ क्यूआरटी व अन्य टीमें गांवों में तैनात की गई हैं।
बाड़मेर जिले में शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार दोपहर करीब एक बजे तक 15 घंटे तक 30 से 50 तक की गति से चली हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। तीन दिन से रिमझिम और कभी तेज बारिश का दौर पूरे जिले में नहीं थम रहा है। बारिश की वजह से गनीमत रही कि रेत नहीं उड़ी वरना इस गति की हवाओं से रेगिस्तान में बड़े नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता था।
लोग घरों में दुबके, बाजार बंद:
इधर, जिले के सेड़वा, बाखासर,धनाऊ और चौहटन में बारिश का पानी निचले इलाकों में भर गया। कच्चे मकान व झोंपे गिरने से नुकसान हुआ है। तूफान के आगे बालोतरा की तरफ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बाड़मेर में शुक्रवार रात 2 बजे बाद तूफानी हवाएं शुरू हुुई और साथ में बारिश की रिमझिम भी। यह सिलसिला शनिवार को भी चलता रहा। तेज गति से चलती हवाओं की सांय-सांय और साथ में बारिश ने पूरे शहर में ऐसा शोर मचाया कि लोग घरों में दुबक गए और अधिकांश बाजार बंद रहा। टीन-छप्पर उड़ने, पेड़ गिरने के अलावा खंभे धराशायी होने से विद्युत गुल हुई है। धनाऊ, सेड़वा, चौहटन बड़े कस्बों में कई बस्तियां पानी से घिरी है।
यह है अलर्ट :
रेड अलर्ट : जालौर, पाली, सिरोही
ऑरेंज अलर्ट: भीलवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर और बाड़मेर
यलो अलर्ट: अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और नागौर
Published on:
17 Jun 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
