24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में 2 जून से पलट जाएगा मौसम, 2-3-4 जून को बारिश और तूफानी हवा की है बड़ी चेतावनी

Weather Update : राजस्थान में 2 जून को अचानक मौसम पलट जाएगा। मौसम विभाग का नया अलर्ट आया है। जानें 1-2-3-4 जून को कैसा रहेगा मौसम।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather change Suddenly on 2 June there is a IMD big warning rain and storm on 2-3-4 June

फाइल फोटो पत्रिका

Weather Update : मौसम का मिजाज लगातार उलट पलट रहा है। राजस्थान में जल्द नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके बाद अचानक मौसम पलट जाएगा। मौसम विभाग का Prediction है कि 31 मई और 1 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर आंधी-बारिश होने की संभावना है। वहीं 2 जून पुन: एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके बाद 2-4 जून के दौरान दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी, बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 50-60 KMPH की गति से तूफानी हवा चलने की संभावना है।

राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम, IMD Alert जारी

आज भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग, शेखावटी क्षेत्र, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने व मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने व दक्षिण राजस्थान के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।

आगामी 4-5 दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेलिसयस से रहेगा नीचे

मौसम विभाग का Prediction है कि आगामी 4-5 दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेलिसयस से नीचे दर्ज होने की संभावना है।

बीते 24 घंटे में पोकरण 33 मिमी बारिश दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश पोकरण (जैसलमेर) 33 मिमी दर्ज की गई। वहीं राज्य के बीकानेर संभाग में कहीं कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई।

सर्वाधिक न्यूनतम तापमान कोटा में दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से +2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक) दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान कोटा में 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में इस साल मानसून रहेगा मेहरबान, केर-खेजड़ी और टिटहरी के अंडे दे रहे अच्छी बारिश के शुभ संकेत!