scriptRajasthan Weather: पिंकसिटी में सबसे सर्द रात, हिल स्टेशन माउंटआबू ठिठुरा, जानें कौनसे छह जिलों में रात में लुढ़का पारा | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: पिंकसिटी में सबसे सर्द रात, हिल स्टेशन माउंटआबू ठिठुरा, जानें कौनसे छह जिलों में रात में लुढ़का पारा

पिंकसिटी समेत में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। प्रदेश के 6 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ

जयपुरNov 13, 2024 / 10:21 am

anand yadav

weather_alert_.jpg

Cold waves and dense fog in Rajasthan

जयपुर। जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी के साथ ही अब प्रदेश में भी सर्दी की तेवर धीमी रफ्तार से तीखे होने लगे हैं। पिंकसिटी समेत कई जिलों में रात के तापमान में हो रही गिरावट के चलते सुबह शाम के वक्त गुलाबी ठंडक का असर अब बढ़ने लगा है। राजधानी में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। अलसुबह लोग हल्के गर्म कपड़ों का उपयोग भी करते नजर आने लगे हैं। प्रदेश के 5 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने अब भी सप्ताहभर प्रदेश के मौसम में बड़े बदलाव से इनकार किया है लेकिन देश के उत्तरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने पर जल्द ही प्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्दी का जोर बढ़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः अब नहीं चलेगा टालमटोल, 24 घंटे में जारी करने ही होंगे घरेलू बिजली कनेक्शन, SOP जारी

पिंकसिटी में सबसे सर्द रात
बीती रात राजधानी जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा 0.4 डिग्री लुढ़क कर 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मालूम हो बीते चार दिन में शहर के न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो चुकी है। शहर के बाहरी इलाकों में छाई हल्की धुंध के असर से भी मौसम का मिजाज अब सर्द होने लगा है। हालांकि दिन के तापमान में आंशिक गिरावट के बाद भी धूप की तपिश के कारण मौसम शुष्क रहा है।
यह भी पढ़ेंः गरीबों के निवाले पर डाका, कई टन गेहूं डिपो से डीलर तक पहुंचने से पहले गायब, जिम्मेदार मौन, विजिलेंस जांच तक नहीं…

सिरोही ठिठुरा, 6 जिलों में पारा 15 डिग्री से कम
प्रदेश में सिरोही जिला बीती रात सबसे सर्द रहा। सिरोही में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा वहीं हिल स्टेशन माउंटआबू में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चूरू 14.6, भीलवाड़ा 14.4, पिलानी14.5, सीकर 13.5, फतेहपुर 11.8, करौली 15.3, वनस्थली 15 और डबोक में न्यूनतम तापमान15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः मेट्रो की तर्ज पर दौड़ेंगी पैंसेंजर ट्रेनें, नए सिग्नलिंग सिस्टम से कानोता से हिरनोदा के बीच नॉन स्टॉप दौड़ेगी ट्रेनें…

कहां कितना रात में पारा
बीती रात अजमेर 16.4, अलवर 16.5, कोटा 17, चित्तौड़गढ़ 16.8, अंता बारां 15.8, धौलपुर 17.5, डूंगरपुर 17.2, बाड़मेर 21, जैसलमेर 18, जोधपुर 18.7, फलोदी 19.4, बीकानेर 16.8, श्रीगंगानगर 18.3, संगरिया 17.9 और जालोर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: पिंकसिटी में सबसे सर्द रात, हिल स्टेशन माउंटआबू ठिठुरा, जानें कौनसे छह जिलों में रात में लुढ़का पारा

ट्रेंडिंग वीडियो