
जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। दस जिलों में अच्छी बारिश हुई। अच्छी बारिश ने किसानों की उम्मीद फिर से जगा दी है। अभी तक बारिश की कमी के कारण किसान परेशान थे। फसलों को नुकसान होना शुरू हो गया था। अब बारिश से जीवनदान मिलने की उम्मीद जाग गई है।
बुधवार को जयपुर में 11.8 मिमी, कोटा में 1.2 मिमी, डबोक में 11.8 मिमी, बाड़मेर में 1.2 मिमी, चुरू में 41.4 मिमी, भीलवाड़ा में 9.4 मिमी, अलवर में 37.2 मिमी, सीकर में 28 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 36, सवाईमाधोपुर में 3 मिमी, धौलपुर में 3.5 मिमी बारिश रेकॉर्ड हुई। वहीं इससे पहले सुबह 8.30 बजे तक भरतपुर के पहरी में 86 मिमी, सिकरी में 65, अलवर के मंडावर में 108 व गोविंदगढ़ में 73, सीकर में 100, चित्तौडगढ़़ के निम्बाहेड़ा में 71, जयपुर के शाहपुरा में 65, चुरू के राजगढ़ में 87 मिमी बारिश हुई।
आगे क्या -
मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र की ओर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके कारण गुजरात सीमा से लगते हुए जिले में अगले कुछ दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मानसून की ट्रफलाइन बीकानेर, कोटा से गुजर रही है। इसके प्रभाव से अगले चार दिन तक पूर्वी राजस्थान में मानसून ज्यादा सक्रिय होगा। गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के सिरोही में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़हगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिले में मेघगर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जालौर, पाली, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में बारिश हो सकती है।
सीकर में दो इंच बारिश
सीकर.सीकर में लगातार दूसरे दिन सुबह करीब 12 बजे शुरू हुआ बूंदाबांदी का दौर झमाझम में बदल गया। सर्वाधिक बारिश नीमकाथाना में 41 मिमी और सीकर तहसील क्षेत्र में 40 मिमी दर्ज की गई। इधर, मौसम विभाग के अनुसार सीकर सहित कई जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश के संकेत हैं। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान करीब पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब दो डिग्री गिर गया। बारिश के कारण बढ़ी नमी से दिन और रात के तापमान का अंतर लगातार कम हो रहा है। फतेहपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 27.8 और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा।
Published on:
01 Sept 2021 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
