18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर नया पश्चिम विक्षोभ होगा सक्रिय, इन जिलों में बारिश होने की संभावना

मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। लगातार तापमान में गिरावट के साथ ही शीतलहर चलने से हाडकंपा देने वाली सर्दी से जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
cold weather in ajmer

cold weather in ajmer,cold weather in ajmer,cold weather in ajmer

जयपुर। माघ में भी Rajasthan के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। लगातार तापमान में गिरावट के साथ ही शीतलहर चलने से हाडकंपा देने वाली सर्दी से जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में एक बार फिर नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान के साथ-साथ सर्द हवाओं से कुछ राहत मिल सकती है। वर्तमान समय में हिमालय की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है।

पहुंचा जयपुर का तापमान सात डिग्री:
रविवार सुबह जयपुर का तापमान तीन डिग्री लुढ़ककर सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, बादल छाने के साथ ही शीतलहर चली। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक आरएस शर्मा के मुताबिक प्रदेश में दो दिन में नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा। जिससे बादल छाए रहने के साथ उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी। इससे तापमान भी दो से चार डिग्री तक बढ़ेगा, साथ ही शहरवासियों को सर्दी से हल्की राहत मिलना शुरू हो जाएगी। पांच फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उपर एक परिचंरण तंत्र सक्रिय बनने से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना रहेगी।

यहां भी पारा कम:
जयपुर के जोबनेर में तापमान फिर शनिवार रात को जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया, यहां रात का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जोबनेर का पारा माइनस में दर्ज किया गया। यहां रात का पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं माउंटआबू का पारा एक बार फिर जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर, चूरू, पिलानी, भीलवाड़ा, वनस्थली सहित अन्य जगहों पर रात का पारा पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया।