जयपुरPublished: Jul 03, 2023 09:16:24 pm
Kamlesh Sharma
Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मानसूनी गतिविधियों पर दो दिन से ब्रेक लगा हुआ है। जिसके कारण उमस बढ़ गई है। सोमवार को भी ज्यादातर लोग उमस से परेशान रहे।
Rajasthan Weather forecast : राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मानसूनी गतिविधियों पर दो दिन से ब्रेक लगा हुआ है। जिसके कारण उमस बढ़ गई है। सोमवार को भी ज्यादातर लोग उमस से परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद 6 जुलाई से बारिश का एक और दौर प्रदेश में शुरू होगा। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक और लो-प्रेशर सिस्टम बन रहा है। इससे पहले भी मानसून की शुरुआत में ऐसे ही एक सिस्टम के कारण तेज बरसात हुई थी। कई स्थान पर भारी बारिश भी हुई। ऐसा ही एक सिस्टम और बनने जा रहा है। जिसके कारण 6 जुलाई से मानसूनी गतिविधियां बढ़ेंगी। पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के जिलों में सिस्टम का असर अधिक रहेगा।