18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast : सक्रिय हुआ नया सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, आया नया मौसम अपडेट

Rajasthan Weather Forecast : मौसम विभाग की ताजा अपडेट से लोगों को राहत मिल सकती है। विभाग के अनुसार अलगे 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिससे पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश होने बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Forecast IMD Rain weather update in rajasthan

Rajasthan Weather forecast : जयपुर। राजस्थान में तेज धूप ने आमजन को बेहाल कर रखा है। लोग चिलचिलाती धूप व उमस से परेशान हैं। मानसून ब्रेक के कारण अब तापमान बढ़ने लगा है। अधिकतम तापमान अगस्त से ज्यादा अब सितम्बर में बढ़ रहा है। बारिश के सीजन में गर्मी जैसे हालात बन गए हैं।

बारिश नहीं होने से हवा में नमी गिरकर 30-40 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं मौसम विभाग की ताजा अपडेट से लोगों को राहत मिल सकती है। विभाग के अनुसार अलगे 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिससे पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश होने बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में 8-9 सितंबर को बारिश हो सकती है। हालांकि, यह बरसात भी पूरे प्रदेश में नहीं होगी।

बदलेगा मौसम, होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया अभी उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : सक्रिय हो रहे नए सिस्टम से अचानक बदलेगा मौसम, यहां-यहां होगी बारिश

इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में दिनांक 6-7 सितंबर से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 8 से 15 सितंबर के दौरान भी जारी रहने की संभावना है।

वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर से छुटपुट स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। सितंबर के तीसरे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के कुछ भागों में मानसून गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।