
जयपुर. Rajasthan Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में दो-तीन दिन से बादल छाए हुए हैं मगर बरसात नहीं हो रही है। शनिवार को भी धौलपुर, करौली व झालावाड़ सहित 'कुछेक जगह बरसात हुई। जयपुर, अलवर, भरतपुर सहित ज्यादातर जिलों में लोग बरसात का इंतजार करते रहे। मौसम केंद्र के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क होने लगेगा। वहीं विभाग ने कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
3 घंटे का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए करौली, धौलपुर, भरतपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश वर्षा दौर जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
कालीसिल बांध पर सात इंच बारिश
करौली जिले में शनिवार को विभिन्न स्थान पर झमाझम बारिश से सड़कें दरिया बन गईं। सर्वाधिक बारिश सपोटरा के कालीसिल बांध क्षेत्र में 175 मिमी (7 इंच) दर्ज की गई, जबकि सपोटरा कस्बे में 144 मिमी (करीब 6 इंच) बारिश हुई। वहीं करौली में 57 मिमी और पांचना बांध क्षेत्र में 85 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं धौलपुर में भी 21 मिमी बरसात हुई। इसके अलावा झालावाड़ में झमाझम बरसात हुई।
Updated on:
06 Aug 2023 08:40 am
Published on:
06 Aug 2023 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
