16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast: एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, राजस्थान के इन 25 जिलों में होगी बारिश!

Rajasthan Weather Forecast: 28 और 29 जनवरी को राजस्थान के अधिकांश भागों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से 28 जनवरी को 25 जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_weather_update_2.jpg

साफ रहा मौसम

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में कोहरे व मावठ के कारण एक बार फिर ठिठुरान बढ़ गई है। वातावरण नम होने के बाद से सर्द हवा चली। जिसके कारण तापमान ने गोता लगाया। कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया। वहीं माउंट आबू में पारा गिरकर माइनस 3 तीन डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार सुबह कई क्षेत्रों में कोहरा छाया। नमी बढ़ने से मौसम सर्द रहा। दिनभर बादलाें की आवाजाही के बीच पूर्वी हवा चली। जिससे ठिठुरन बनी रही। जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया।

तीन दिन शुष्क रहेगा मौसम-
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। पूर्वी व उत्तरी भागों में सुबह-सुबह कहीं-कहीं घना कोहरा भी दर्ज किया जा सकता है।

बारिश होने की प्रबल संभावना-
28 और 29 जनवरी को राज्य के अधिकांश भागों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से 28 जनवरी को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर व जयपुर संभाग के 25 जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। 29 जनवरी को बीकानेर संभाग सहित जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।

इन स्थानों पर 5 डिग्री से कम रहा तापमान:
जैसलमेर -- 4.8
फलौदी-- 4.2
बीकानेर -- 3.3
सिरोही-- 2.9
फतेहपुर -- 4
माउंट आबू -- (-3)