
जयपुर। पिछले एक पखवाड़े से ठहरे मानसून को आगे बढ़ाने के लिए स्थितियां अनूकुल होने लगी है। प्रदेश में अगले 48 घंटे बाद मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के दस जुलाई से आगे बढऩे लगेगा। ऐसे में जुलाई माह के तीसरे हफ्ते में प्रदेश में अच्छी झमाझम होने के संकेत मिल रहे हैं। इस बीच प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है।
वहीं प्रदेश में मंगलवार को जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, वनस्थली, अलवर, पिलानी, फलौदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली, पाली, नागौर, टोंक का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा। सबसे अधिक तापमान करौली का 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
दिनभर पसीने से तरबतर, शाम को राहत की बारिश
भीलवाड़ा में दिनभर उमस और गर्मी से लोग बेहाल रहे लोगों को शाम को हुई बारिश से राहत मिली। दोपहर में चिलचिलाती धूप ने पसीने छुड़ा दिए। शाम पांच बजे बाद मौसम ने पलटा खाया। आसमान में काली घटाएं छा गई। उसके बाद मेघ गर्जन के साथ आधा घण्टे बारिश हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बरसात हुई। इससे गर्मी से राहत मिली।
Published on:
06 Jul 2021 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
