
फाइल फोटो
जयपुर। तेज गर्मी से जूझ रहे प्रदेश को शनिवार से एक बार फिर से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से प्रदेश में मौसम पलटेगा। आंधी चलने के साथ ही बारिश भी होगी। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। अभी पिछले एक सप्ताह से पूरा प्रदेश तेज गर्मी और धूप से बेहाल है। ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 12 जून से एक बार पुन: प्री मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। थंडरस्ट्रार्म गतिविधियों के साथ ही बारिश होगी।
अगले चार दिन ये रहेगा मौसम का हाल
12 जून-अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली में धूलभरी आंधी, मेघगर्जन व बारिश की संभावना है। 40-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
13 जून - अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली व नागौर में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना।
14 जून - अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली व नागौर में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना।
15 जून - अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना।
Updated on:
12 Jun 2021 08:53 am
Published on:
11 Jun 2021 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
