
जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में 17 जुलाई से तेज बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है। नए साइक्लोनिक सिस्टम बनने से भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, बारां जिलों में भारी बरसात हो सकती है। वहीं 18 जुलाई को भी झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, टोंक, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर, करौली जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है।
प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। नागौर जिले में गुरुवार को फिर मेघ बरसे। करीब आधे घंटे तक हुई तेज बरसात से नागौर जिला मुख्यालय पर 26 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। शेखावटी इलाके में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। वहीं जयपुर में लोग सुबह से ही गर्मी और उमस से बेहाल रहे। राजधानी का दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं बाड़मेर,बीकानेर, पाली, धौलपुर, सवाई माधोपुर का दिन का पारा 40 डिग्रर से अधिक रहा। सबसे अधिक तापमान पाली का 43.8 डिगी सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
यहां बरसे बादल
प्रदेश में गुरुवार को सर्वाधिक बारिश चित्तौडग़ढ में 41 मिमी दर्ज की गई। चित्तौडगढ के अलावा सीकर में 21 मिमी बारिश हुई। वहीं स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक नागौर में आधे घंटे में 26 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं चुरू में 1.8 मिमी बारिश हुई।
नागौर में दूसरे भी बरसे मेघ
नागौर जिले में बुधवार को अच्छी बारिश के बाद गुरुवार को जिला मुख्यालय पर फिर मेघ बरसे। करीब आधे घंटे तक हुई तेज बरसात से नागौर जिला मुख्यालय पर 26 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। नागौर के साथ जायल, खींवसर व डीडवाना तहसील में हल्की बारिश हुई, जबकि जिले की अन्य तहसीलों में गुरुवार को बारिश नहीं हुई। जुलाई आधा बीत चुका है, जिले के कई ग्रामीण इलाके अब भी सूखे हैं। नागौर में गुरुवार सुबह से ही गर्मी व उमस ने परेशान करना शुरू कर दिया। दोपहर तक तेज गर्मी के चलते आमजन परेशान रहा। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे तेज हवा के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब आधे घंटे तक अच्छी बारिश हुई।
सीकर में तेज बरसात
सीकर. जिले में अल सुबह फतेहपुर में भारी बरसात के बाद बादल दोपहर में सीकर शहर में बरसे। करीब 15 मिनट तक तेज गति से हुई बरसात से यहां भी जगह जगह जलभराव हो गया। नवलगढ़ रोड, राधाकिशनपुरा, बजाज रोड, सिटी डिस्पेन्सरी नम्बर दो के पीछे व फतेहपुर रोड सहित कई इलाकों में पानी भराव लोगों के लिए भारी परेशानी बन गया। बरसाती पानी कई घरों में घुस गया तो कई वाहन उसमें फंस गए।
Published on:
15 Jul 2021 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
