7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast Updates:मौसम का मिजाज: चलेगी तेज हवा, गिरेगा तापमान, बढ़ेगी सर्दी

Rajasthan Weather Forecast Updates: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सर्दी का मिजाज बहुत तेजी से बदलने जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर भारत में विभिन्न जगहों पर सर्दी तेज हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम दिशा चलने वाली हवाओं की गति में भी बढ़ोतरी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL WEATHER UPDATE 2021-सर्दी में गर्मी का अहसास

WEST BENGAL WEATHER UPDATE 2021-सर्दी में गर्मी का अहसास

जयपुर

Rajasthan Weather Forecast Updates: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सर्दी का मिजाज बहुत तेजी से बदलने जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर भारत में विभिन्न जगहों पर सर्दी तेज हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम दिशा चलने वाली हवाओं की गति में भी बढ़ोतरी होगी।

इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होनी शुरू हो जाएगी। इससे पहले ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। बीकानेर संभाग के चारों जिलों सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरूवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली कमी होने की संभावना है। आसमान साफ रहने व हल्का कोहरा रहने की संभावना जताई है।

पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन
पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू होने के बाद मैदानी इलाकों में भी मौसम करवट बदल रहा है। सुबह-शाम के समय हल्की ठिठुरन के साथ दोपहर में धूप की तपिश कम हो रही है। हवा में नमी का स्तर अधिक होने के कारण सर्दी बढ़ गई है।