
Rajasthan Weather News : जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। रविवार को तेज अंधड़ आया और बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की है। करीब 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा और उसके साथ उड़ी मिट्टी से वातावरण धूल धूसरित हो गया। तेज अंधड़ के कारण दुपहिया वाहन चालक को काफी परेशानी हुई। चालक अपने वाहनों को रोककर साइड में खड़े हो गए।
दूदू क्षेत्र में तेज अंधड़ से मकान की दीवार गिर गई। इसमें एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन जने घायल हो गए। वहीं कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। जिससे तेज गर्मी से भी निजात मिली। पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट हुई। एक दिन पहले जहां प्रदेश में 10 स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री व उससे अधिक दर्ज किया गया था, रविवार को पूरे प्रदेश में कहीं भी पारा 45 डिग्री तक नहीं पहुंचा।
यहां हुई बारिश और ओलावृष्टि
राजस्थान में दोपहर बाद एकाएक मौसम बदल गया। अचानक आसमान में काले बादल छाए और तेज धूलभरी आंधी चली, जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। अंधड़ के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश भी हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। जयपुर, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, अलवर और बूंदी सहित कई जगहों पर बारिश हुई। कुछ जगह पर ओलावृष्टि भी हुई।
तेज अंधड से मकान की गिरी दीवार, बच्ची की मौत
जयपुर के दूदू क्षेत्र में रविवार शाम आए तेज अंधड से एक मकान की पक्की दीवार धराशयी हो गई। मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि उसके माता,पिता व दादी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें दूदू के राजकीय उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सवाईमानसिह अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया गया।
ऐसा रहेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 3-4 दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। अधंड के कारण तापमान में मामूली गिरावट आएगी। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर 18 मई तक इसी प्रकार का मौसम रहेगा। दोपहर बाद अंधड़ चलेगा और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
Published on:
14 May 2023 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
