
Rajasthan Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों में हालात बिगड़े हुए गए हैं। गुरुवार को भी एक दर्जन से ज्यादा जिलों में दिनभर कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। बूंदी जिले में तो भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और सड़कें दरियां बन गई। इसी बीच मौसम विभाग का नया अलर्ट आया है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 20 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज भी इसी स्थान पर बना हुआ है।
मौमस विभाग ने आगामी तीन घंटे के लिए जयपुर, टोंक, दौसा, बीकानेर, चुरू, नागौर, पाली, भीलवाड़ा और अजमेर जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दौर जारी रहने और कही-कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आगामी 120 मिनट के लिए प्रदेश के 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें सीकर, झुंझुनूं, अलवर, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, करौली, राजसमंद, भरतपुर, कोटा, धौलपुर, प्रतापगढ़, जालौर, सिरोही, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बारां, बूंदी, झालावाड़ और जोधपुर जिले शामिल है।
मौसम विभाग की मानें तो बारिश के समय निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है। नदी और बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने संभावना है। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर शरण लें और पेड़ों के नीचे शरण ना लें। जल भराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाकर रखें।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज भी इसी स्थान पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से 15- 16 अगस्त को जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज वर्षा होने तथा कहीं- कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। प्रदेश में 17 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में गिरावट होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर, उदयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज वर्षा होने की संभावना आगामी दो-तीन दिन है।
Published on:
15 Aug 2024 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
