
जयपुर में शुरू हुई बारिश।
जयपुर. राजस्थान में लगातार बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। अप्रैल महीने का आज आखिरी दिन है। बार-बार मौसम में हो रहे बदलाव से इस बार गर्मी का असर कम ही देखने को मिला है। राजस्थान के साथ देश के कई राज्यों में लगातार फरवरी से बारिश का दौर जारी है। आज भी राजधानी जयपुर में मौसम सुहाना रहा। सुबह जयपुर जिले में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। दोपहर बार तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब १५ से २० मिनट तक तेज बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। इससे पहले शनिवार को भी शाम से ही ठंडी हवाएं चल रही थीं। कल शाम को भी हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। नागौर सहित प्रदेश में कई जगहों पर ओले भी गिरेे। अब आने वाले तीन से चार दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होंगे। प्रदेश में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 38.8 से 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.5 से 18.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन से चार दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बादल गरजने के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के आसार है, जिसके लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, राजस्थान में मई के महीने में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री कम रहेगा और बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, मई के दूसरे सप्ताह में आंधी, तूफान और बारिश ुकी गतिविधियां जारी रहेंगी। वहीं, तीसरे और चौथे सप्ताह के दौरान बारिश में कमी होगी, जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
Updated on:
30 Apr 2023 02:21 pm
Published on:
30 Apr 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
