उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है। वहीं कोहरे की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने आज भी 13 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।