
राजस्थान में आज भी बारिश का मौसम बना हुआ है। जयपुर के पर्यटन स्थल जलमहल पर बादल छाए हुए हैं। फोटो-पत्रिका
IMD Orange Alert: जयपुर। राजस्थान में मौसम पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार लगातार अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। राजस्थान में कई नदियों में उफान आया हुआ है,बंाध भरने लगे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने तीन जुलाई को सुबह साढे नौ बजे अगले तीन घंटे के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत राजस्थान के छह जिलों में आगामी तीन घंटे में तेज बारिश व पचास किलोमीटर प्रति प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
मौसम विभाग ने के अनुसार अगले तीन घंटों में इन जिलों में टोंक, बूंदी, सीकर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में मौसम बदलेगा और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी तरह करीब बीस जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
कल यानी बुधवार का दिन जयपुर, टोंक व अजमेर के लिए जबरदस्त खुशियां लेकर आया। बीसलपुर बांध में एक ही दिन में पानी की बंपर आवक हो गई। उम्मीद से कहीं अधिक मात्र 14 घंटे में ही 40 सेमी से अधिक पानी बांध में आ गया है। बीसलपुर बांध में जिस रफ्तार से पानी की आवक अब भी बनी हुई है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी बांध लबालब होगा।
2 जुलाई छह बजे-312. 67 आरएल मीटर
2 जुलाई दस बजे-312. 68 आरएल मीटर
2 जुलाई छह बजे-313.07 आरएल मीटर
3 जुलाई आठ बजे-313.17 आरएल मीटर
जिस तरह से इस बार मानसून मेहरबान हो रहा है और बीसलपुर बांध में पानी की तेजी से आवक हुई है। ऐसे में यह तो उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी बांध भर जाएगा। गुरुवार सुबह आठ बजे तक त्रिवेणी में 4.30 मीटर गेज चल रहा है। ऐसे में बांध में अभी पानी की अच्छी आवक की पूरी उम्मीद है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि मानसून इसी तरह मेहरबान रहा तो इस बार जुलाई में ही बांध से खुशियां छलक सकती है।बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। तीन जुलाई तक ही बांध 313.17 आरएल मीटर तक भर चुका है। अब बांध केवल 02.33 आरएल मीटर खाली रहा है। पूरा जुलाई अभी बाकी है।
Updated on:
03 Jul 2025 10:34 am
Published on:
03 Jul 2025 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
