1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather 3 July: भारी बारिश से नदियों में उफान, अगले 3 घंटे में इन 6 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी

Rajasthan monsoon update : राजस्थान में फिर बरसेगा मानसून का कहर, 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, नदियों में उफान, बांध लबालब, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाओं और बारिश का खतरा, अगले 3 घंटे राजस्थान के लिए अहम।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 03, 2025

राजस्थान में आज भी बारिश का मौसम बना हुआ है। जयपुर के पर्यटन स्थल जलमहल पर बादल छाए हुए हैं। फोटो-पत्रिका

राजस्थान में आज भी बारिश का मौसम बना हुआ है। जयपुर के पर्यटन स्थल जलमहल पर बादल छाए हुए हैं। फोटो-पत्रिका

IMD Orange Alert: जयपुर। राजस्थान में मौसम पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार लगातार अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। राजस्थान में कई नदियों में उफान आया हुआ है,बंाध भरने लगे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने तीन जुलाई को सुबह साढे नौ बजे अगले तीन घंटे के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत राजस्थान के छह जिलों में आगामी तीन घंटे में तेज बारिश व पचास किलोमीटर प्रति प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।


मौसम विभाग ने के अनुसार अगले तीन घंटों में इन जिलों में टोंक, बूंदी, सीकर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में मौसम बदलेगा और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी तरह करीब बीस जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

बीसलपुर बांध, 14 घंटे में आया 40 सेमी पानी, अब मात्र इतना खाली

कल यानी बुधवार का दिन जयपुर, टोंक व अजमेर के लिए जबरदस्त खुशियां लेकर आया। बीसलपुर बांध में एक ही दिन में पानी की बंपर आवक हो गई। उम्मीद से कहीं अधिक मात्र 14 घंटे में ही 40 सेमी से अधिक पानी बांध में आ गया है। बीसलपुर बांध में जिस रफ्तार से पानी की आवक अब भी बनी हुई है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी बांध लबालब होगा।


यह भी पढ़ें: डबल खुशखबरी, त्रिवेणी नदी ने तोड़ दिए सभी रेकॉर्ड, पहली बार 8 मीटर गेज के साथ बह रही, जल्द भरेगा बीसलपुर

कुछ यूं समझे बांध का गेज इस रफ्तार से बढा

2 जुलाई छह बजे-312. 67 आरएल मीटर

2 जुलाई दस बजे-312. 68 आरएल मीटर

2 जुलाई छह बजे-313.07 आरएल मीटर

3 जुलाई आठ बजे-313.17 आरएल मीटर

यह भी पढ़ें: बीसलपुर बांध में बंपर आवक, जल्द भरने की उम्मीद, मानसून मेहरबान

क्या इस बार जुलाई में भरेगा बांध !

जिस तरह से इस बार मानसून मेहरबान हो रहा है और बीसलपुर बांध में पानी की तेजी से आवक हुई है। ऐसे में यह तो उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी बांध भर जाएगा। गुरुवार सुबह आठ बजे तक त्रिवेणी में 4.30 मीटर गेज चल रहा है। ऐसे में बांध में अभी पानी की अच्छी आवक की पूरी उम्मीद है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि मानसून इसी तरह मेहरबान रहा तो इस बार जुलाई में ही बांध से खुशियां छलक सकती है।बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। तीन जुलाई तक ही बांध 313.17 आरएल मीटर तक भर चुका है। अब बांध केवल 02.33 आरएल मीटर खाली रहा है। पूरा जुलाई अभी बाकी है।