
जयपुर। Rajasthan weather Update: राजस्थान में मार्च माह की शुरूआत के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है। कम तो कभी ज्यादा नमी के कारण जनजीवन तेजी से प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के 19 जिलों में मेघ गर्जना के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है।
इस बार सीजन में पश्चिमी राजस्थान में औसत से ज्यादा गर्मी रहने के आसार है। वहीं अजमेर शहर सहित आसपास कई इलाकों में शुक्रवार शाम तेज हवा संग बरसात हुई। करीब 15 से 20 मिनट तक तेज गर्जना के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की फुहारों ने भिगोया। बरसात होने से मौसम में हल्का ठंडापन हो गया।
19 जिलों में बदलेगा मौसम
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार चार मार्च से उदयपुर और कोटा जिले में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। इससे धूलभरी हवाएं चलने की संभवाना है।
केन्द्र के येलो अलर्ट के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा,बूंदी, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाडमेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर जिले में मेघ गर्जना के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कई जगह बिजली भी गिर सकती है।
Published on:
03 Mar 2023 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
