19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश का थम गया दौर, प्रदेशभर में मौसम साफ

— आज और कल बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं — 24 सितंबर को कई जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Sep 22, 2024

oppo_4

जयपुर. प्रदेशभर में फिलहाल बारिश का दौर थम सा गया है। बारिश रुकने के साथ ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में तेज गर्मी का असर देखा जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि दिन में चुभती गर्मी का अहसास हो रहा है। इससे मई-जून की सी चुभन पैदा हो रही है। बारिश के लिहाज से अब मौसम पूरी तरह साफ हो चुका है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में एक बार फिर मानसून हल्का सा यू टर्न लेने वाला है। मानसून की वापसी हालांकि संपूर्ण राजस्थान में नहीं होगी, लेकिन दक्षिण राजस्थान के कुछ जिलों तक पहुंच संभव है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक किसी भी जिले में तेज बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। आज और कल पूरे प्रदेश का मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि 24 सितंबर को दक्षिण राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के संकेत दिए गए हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 24 सितंबर को सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और राजसमंद जिले के कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 25 सितंबर को प्रदेश के छह जिलों बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और उदयपुर में तेज बारिश होने की भी संभावना है।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री जोधपुर में दर्ज किया गया।