
Rajasthan weather update : जयपुर। हाड़ौती के साथ-साथ धौलपुर, करौली आदि में चार-पांच दिन से मानसून मेहरबान है। मंगलवार को इन क्षेत्रों में अच्छी बरसात हुई। झालावाड़ में शाम करीब 6.30 बजे तेज हवा के साथ झमाझम बरसात हुई। बरसात इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़क पर पानी बह निकला। मौसम में ठंडक आ गई।
पिछले 24 घंटे में झालावाड़ में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं बारां में 8.5 मिमी, कोटा में 6, धौलपुर में 3.5 मिमी बरसात हुई। बारिश से मौसम में ठंड़क घुल गई। वहीं जयपुर सहित कई अन्य जिलों में बरसात का इंतजार रहा। यहां बादल बरसे नहीं मगर हवा में कुछ ठंड़क महसूस हुई।
15 से सक्रिय होगा एक और सिस्टम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 15 सितम्बर से एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। जिसके असर से भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इस सिस्टम के कारण पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में भी हल्की बरसात हो सकती है। यह सिस्टम 4-5 दिन जारी रहेगा। ऐसे में हल्की से मध्यम बरसात होती रहेगी।
Published on:
12 Sept 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
