29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: बर्फबारी के बाद विंड पैटर्न में आया बदलाव, ऐसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update : हिमालय के तराई क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद अब विंड पैटर्न में बदलाव आने लगा है। तापमान में गिरावट आने से सर्दी तेज होती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुष्क मौसम रहने के कारण आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में अंतर नजर आएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Weather Update : Change in wind pattern after snowfall weather forecast

Rajasthan weather update : जयपुर। हिमालय के तराई क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद अब विंड पैटर्न में बदलाव आने लगा है। तापमान में गिरावट आने से सर्दी तेज होती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुष्क मौसम रहने के कारण आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में अंतर नजर आएगा। शुक्रवार को नमी की मात्रा कम होने के कारण दिन में सर्दी से कुछ राहत मिली। शाम होते ही सर्दी बढ़ी है। प्रदेश में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सबसे कम माउंट आबू में दर्ज किया गया। यहां पर पारा जमाव बिंदू पर आ गया। वहीं, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया।

बढ़ेगी सर्दी
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 48 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। विक्षोभ के कारण उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ेगा। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी। इस दौरान कहीं-कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाए रहने के आसार है।

शहरों में ये रहा न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में )
फतेहपुर : 5
सीकर : 6
चूरू : 6.6
संगरिया : 7.1
पिलानी : 8
सिरोही : 8.7
गंगानगर : 9.3
अलवर : 10