
जयपुर। राजस्थान में बीते दो दिन से शीतलहर का असर देखा जा रहा है। हालांकि, दिन में सूरज की रोशनी तेज पड़ रही है। लेकिन हवाओं से सर्दी का अहसास हो रहा है। वहीं, रात में भी पारा गिर रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दो से तीन दिन में तापमान दो से तीन डिग्री तक गिरने की संभावना जताई है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में 15 शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार रात को प्रदेश में सबसे कम पारा माउंट आबू का 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा करौली का 7.6, सीकर का 7, जालोर का 8, पिलानी का 8.3, श्रीगंगानगर का 9, टोंक का 9.8, अजमेर का 9.9, अलवर का 8, भीलवाड़ा का 9.1, चूरू का 8.4, धौलपुर का 9.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। जयपुर का पारा 12.2, जोबनेर में तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो से तीन दिन में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी राजस्थान के शहरों में सुबह-शाम सर्द हवा भी चल सकती है।
Published on:
07 Dec 2024 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
