
Rajasthan Weather Update : जयपुर। जोधपुर, जैसलमेर में 80-90 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आए अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं बीकानेर, डूंगरपुर, नागौर, कोटा, अजमेर सहित आस-पास के जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बीकानेर में महज दो घंटे में 72.8 मिमी बरसात हुई। इस दौरान ओले भी गिरे। वहीं फलौदी में 36.8 व जोधपुर में 10.4 मिमी बरसात हुई। डूंगरपुर में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, साथ ही खूब ओले भी गिरे।
हालात यह हो गए है कि लोग तेज अंधड़ के साथ हो रही बारिश के चलते जहां थे वहीं खड़े रह गए। वहीं डूंगरपुर शहर में तेज अंधड़ के चलते वसुंधरा बिहार के समीप एक निमार्णाधीन मकान की दीवार ढह गई। दीवार के नीचे एक मजदूर नीचे दब गया। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उसको बाहर निकाला और उसको जिला चिकित्सालय ले गए। यहां पर चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। करौली में सरमथुरा उपखंड क्षेत्र में बसे गांव जारैला के पास टूटे विद्युत तारों से करंट की चपेट में आने से दो पैथर की मौत हो गई। मृत नर व मादा पैंथर डेढ़ से दो साल के थे।
तेज अंधड़ से सहमी मरूधरा
जैसलमेर में शाम को चली आंधी से जन-जीवन प्रभावित हुआ। रामदेवरा क्षेत्र में जोरदार बारिश के साथ ओलावृ़ष्टि भी हुई। कई जगह नींबू के आकार के ओले भी गिरे, जिससे सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया। आंधी के कारण दिन में भी अंधेरा हो गया। तेज अंधड़ के कारण पेड़ गिर गए, वहीं टीन शेड व होर्डिग्स भी उड़ गए। चारों ओर रेत का गुबार छाने से 50 मीटर की दूरी तक कुछ भी नजर नहीं आया। कुछ ही देर में मोहनगढ़ में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं जोधपुर शहर में अपराह्न चार बजे अचानक मौसम बदला और करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।
तूफानी हवा में शहर में कई जगह पे़ड़ उखड़ गए। टीन शेड भी गिरे। नागौर में तूफान से कई पेड़, बिजली के पोल और होर्डिंग धराशायी हो गए। नागौर शहर में हवा की गति इतनी तेज थी कि शहर के खत्रीपुरा इलाके में एक मोबाइल टावर गिर गया। बाड़मेर में तूफानी बरसात के साथ ओले गिरे है। इससे पहले आए तूफान से कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल धराशायी हो गए।
तीन दिन तेज बरसात की चेतावनी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। साथ ही एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होगा। बैक-टू-बैक बन रहे सिस्टम के असर से अगले तीन दिन पूरे प्रदेश में तेज बरसात, तेज अंधड़ (70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार) की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। वहीं अगले तीन दिन उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़, मेघगर्जन, बरसात के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
Published on:
28 May 2023 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
