
rajasthan weather
Rajasthan Weather Update: जयपुर। मार्च के महीने में आए बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ का असर अप्रेल माह में भी देखने को मिलेगा। इस बार राज्य में अप्रेल माह में भीषण लू के आसार कम हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को आगामी तीन महीने का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया। जिसके अनुसार अप्रेल माह में प्रदेश में हीटवेव के आसार कम हैं।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 3 अप्रेल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होगी। महीने के शुरुआती 10 दिन में सिस्टम का हल्का असर बना रहेगा। ऐसे में तापमान में इतनी अधिक वृद्धि नहीं होगी। महीने के दूसरे व तीसरे सप्ताह में एंटी साइक्लोन बनने से तापमान बढ़ेगा, गर्मी भी बढ़ेगी।
वहीं आखिरी सप्ताह में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। इससे पुन: तापमान में गिरावट होगी। पूरे महीने तापमान औसत के आस-पास ही बने रहने के आसार हैं। वहीं मई-जून में तापमान औसत से अधिक रखने की आशंका है।
इस माह के मध्य में बारिश की भी संभावना
नई दिल्ली. मौसम विभाग के अनुसार अप्रेल मध्य तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है। विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के अनुसार गर्मी के दौरान मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकतर हिस्सों में गर्मी सामान्य से अधिक रहेगी। इस साल बारिश सामान्य रहने के आसार है।
Published on:
02 Apr 2023 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
