
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में मौसम लगातार शुष्क हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कम दवाब का क्षेत्र बनने से नमी कम होती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में मौसम में बदलाव आएगा। कई जगह तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी होगी। वहीं अलवर, सीकर, भरतपुर और दौसा में मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। वहीं दौसा के रानोली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में बालिका की मौत हो गई व एक महिला झुलस गई। सीकर के अजीतगढ़ में बिजली गिरने से एक मकान में कई जगह दरार आ गई। गनीमत रही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत
दौसा में कुछ जगह बूंदाबांदी हुई तो बसवा इलाके में ओले भी गिरे। सिकंदरा इलाके के रानोली गांव में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से खेत में बालिका की मौत हो गई व एक महिला झुलस गई। महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि प्रिया (25) पत्नी गोपाल शर्मा खेत में कार्य कर रही थी। प्रिया के साथ उसकी 5 वर्षीय भतीजी अनन्या भी खेत में थी। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से दोनों झुलस गई। ग्रामीणों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। सीकर के अजीतगढ़ में बिजली गिरने से एक मकान में कई जगह दरार आ गई। गनीमत रही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। भरतपुर और अलवर में तेज के साथ बारिश हुई। वहीं रात 8 बजे जयपुर में बूंदाबांदी हुई।
16 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार हिमालय के तराई क्षेत्रों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसका असर अगले दो दिन तक रहेगा। इस दौरान अजमेर,कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग में कई स्थानों पर गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। जिससे तापमान में दो से तीन की डिग्री की गिरावट आएगी। बार-बार मौसम बदलने से फसलों में रोग कीट नजर आने लगे हैं वहीं अस्पतालों में भी वायरल के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
Published on:
14 Mar 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
