
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदल गया है। दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच दोपहर बाद मौसम पलटा। राज्य में कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। जयपुर, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर चने के आकार के ओले भी गिरे। ओलावृष्टि से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है। वहीं, फसलों को नुकसान पहुंचा है। राज्य में जयपुर, अलवर, भरतपुर, सीकर, टोंक, बूंदी, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर में आंधी-बारिश का दौर रहा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तीन दिन तक मौसम में बदलाव रहेगा। विभाग ने तीन दिन यलो अलर्ट जारी किया है।
इसलिए आया मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार उतर भारत के तराई क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से नमी बढ़ी है। जिससे मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शुक्रवार को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, गंगानगर हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सिरोही, उदयपुर, पाली, राजसमंद , अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी में तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।
शनिवार और रविवार को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, पाली, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली में बारिश होने के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। जगहों पर ओले गिर सकते हैं।
मौसम विभाग की सलाह
- पक कर तैयार सरसों, चना, जीरा व अन्य रबी फसलों की कटाई कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ।
- कृषि उपज मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसो को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें, ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके।
- रबि की फसलों में सिंचाई और किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ही करें।
- अचानक तेज हवाओं से सोलर पेनल को नुकसान से बचाने के लिए उपाय करें।
Published on:
16 Mar 2023 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
