18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : यहां पर जमकर बरसे मेघ, अगले 48 घंटे तक 6 संभाग में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार दूसरे दिन भी कुछ जिलों में नजर आया। शेखावाटी क्षेत्र में बरसात हुई। वहीं श्रीगंगानगर और बीकानेर में ओले गिरे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Update : Rain alert in Rajasthan for next 48 hours

Rajasthan weather update : जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार दूसरे दिन भी कुछ जिलों में नजर आया। शेखावाटी क्षेत्र में बरसात हुई। वहीं श्रीगंगानगर और बीकानेर में ओले गिरे। प्रदेश में 24 घंटे में धोद, सीकर में 127 मिमी व बीदासर, चूरू में 120 मिमी बरसात हुई। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे तक प्रदेश के बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के जिलों में बरसात होने के आसार हैं।

वहीं जयपुर, अलवर, कोटा सहित कई अन्य जिलों में धूप के कारण गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। हालांकि, तापमान में कुछ विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। बुधवार की तरह गुरुवार को भी जयपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आस-पास ही बना रहा लेकिन तीखी धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।

यह भी पढ़ें : सूर्य देव ने किया रोहिणी में प्रवेश, अब 9 दिन ऐसा रहेगा मौसम

पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, एक किसान की मौत, दो अन्य झुलसे
अजमेर जिले के सावर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम देवखेड़ी में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान पेड़ आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे बैठे एक किसान की मौत हो गई। वहीं दो लोग झुलस कर अचेत गए। दो-तीन बकरियों की भी मौत हो गई।

सावर पुलिस के अनुसार ग्राम देवखेड़ी निवासी पोखर लोधा पुत्र मिश्रीलाल अपने परिवार के लोगों के साथ खेत में कपास की फसल की बुवाई कर रहे थे। वहीं ग्राम देवखेड़ी निवासी कैलाश दरोगा पास में ही बकरियां चरा रहा था। इस दौरान बारिश शुरू होने पर भीगने से बचने के लिए खेत पर कृषि कार्य कर रहे किसान व बकरियां चरा रहे चरवाहे एक पेड़ के नीचे आकर बैठ गए।

इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। इससे बिजली की चपेट में आने से पेड़ पूरी तरह जल कर क्षतिग्रस्त हो गया तथा पोखर लोधा की मौत हो गई। वहीं पोखर का पुत्र मनीष व चरवाहा कैलाश दरोगा गंभीर रूप से झुलस कर अचेत हो गए।