
Rajasthan weather update : राजस्थान में बारिश का दौर थमा हुआ है। मानसून ब्रेक से फिर से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। उधर, बारिश नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है। वहीं प्रदेश में कुछ जगहों पर लोकल लेवल पर बने बादलों से हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले एक सप्ताह इसी प्रकार का मौसम रहेगा।
यहां हुई अच्छी बारिश, फसलों को मिला जीवनदान
मौसम विभाग वेदर रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में हनुमानगढ़, गंगानगर जिले में कुछ जगह अच्छी बारिश हुई है। हनुमानगढ़ के भादरा में 60 MM बारिश दर्ज की गई। यहां बारिश से फसलों को जीवनदान मिला है। आमजन को गर्मी से राहत मिली है। भादरा क्षेत्र में लम्बे समय से वर्षा नहीं होने के कारण ग्वार, नरमा, मूंग, मोठ, बाजरी की फसले खराब हो रही थी। चूरु जिले के सादुलपुर उपखंड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रविवार को अच्छी बारिश हुई। उपखंड के हरियाणा निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र भाकरां, सुधिवास, खैरू बड़ी, खैरू छोटी, बीरान, बालाण, कामाण भोजाण, जीराम बास आदि गांवो में कहीं हल्की एवं कहीं मध्यम तेज ओर अच्छी वर्षा तेज हवा के के साथ हुई। इसके अलावा झुंझुनूं, भरतपुर के कामां में हल्की बारिश दर्ज की गई।
फिर बढ़ा तापमान
पिछले 24 घंटे में राजस्थान में 8 स्थानों पर तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38.1 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं संगरिया में 36.7 डिग्री, चूरू में 37.7, जैसलमेर में 37.5 व पिलानी में 37 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में भी तापमान 34.2 डिग्री तक पहुंच गया।
एक सप्ताह तक शुष्क ही रहेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे बारिश हो। इस महीने में कम बरसात का पूर्वानुमान महीना शुरू होने पर ही कर दिया था। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी।
Published on:
28 Aug 2023 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
