22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update : प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते तीन दिनों में जयपुर सहित अन्य जगहों पर मौसम के अलग-मिजाज देखने को मिले। रविवार देर रात भी कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ ही बारिश हुई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Feb 06, 2024

weather_update_.jpg

Weather Update : प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते तीन दिनों में जयपुर सहित अन्य जगहों पर मौसम के अलग-मिजाज देखने को मिले। रविवार देर रात भी कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ ही बारिश हुई। सोमवार अलसुबह तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे सुबह मौसम में ठंंडक रही लेकिन दोपहर में सूर्यदेव की तपिश में तेजी रही। तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटो में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 35 मिमी जबकि पश्चिमी राजस्थान के बिलाड़ा, जोधपुर में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर में 22.4 एमएम बारिश दर्ज की गई जो कि फरवरी माह में बीते 10 साल में एक दिन में दर्ज की गई सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है।

मौसम रहेगा शुष्क
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी। अधिकांश भागों में आगामी पांच से छह दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। न्यूनतम तापमान में अगले दो से तीन दिनों में दो से चार डिग्री गिरावट होने व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : कुछ ही देर में इन 5 जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

श्रीगंगानगर का पारा सबसे कम दर्ज
प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे कम पारा श्रीगंगानगर का 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इधर सीकर में भी घना कोहरा छाने से सीकर में तापमान में गिरावट आई। दृश्यता 15 मीटर से भी कम रही। न्यूनतम तापमान 10.5 और सीकर का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर कोटा शहर में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। दिनभर बादल छाए रहे। सूर्य बादलों की ओट में छिपे रहे। इसके चलते धूप नहीं खिली। बारां में भी बादल छाए रहे। सुबह बूंदाबांदी हुई। नागोर में कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उदयपुर में बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं चली। बाड़मेर में हल्के कोहरे के कारण दिन में निकली धूप बेअसर रही।

यह भी पढ़ें : सुबह बूंदाबांदी, शाम को बरसात के बाद सर्दी ने मारा रिर्टन, फसलों को लेकर एक्सपर्ट ने ये कहा


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग