
Rajasthan weather update : राजस्थान में मानसून एंट्री के बाद से ही झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को तेज बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने आज छह जिलों (अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा व टोंक) में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 29 जून से 1 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 2 जुलाई को सिस्टम गुजरने के बाद बारिश का दौर थमेगा।
यहां हुई तेज बारिश
राजधानी जयपुर में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। वातावरण बादलों की मौजूदगी के कारण ठंडा बना रहा। दोपहर 12 बजे एकाएक हवा के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण शहर में सड़कों पर पानी भर गया।। इससे वाहन चालकों में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर करीब सवा एक एकाएक हवा के साथ तेज बारिश शुरू हो गई, तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लग गया। इसके अलावा झालावाड़, नागौर सहित कई स्थानों पर तेज बारिश दौर जारी है।
कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को अजमेर, भीलवाड़ा और बूंदी मेंं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। इसके अलावा अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हैं।
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
निवाई (टोंक) ------111 एमएम
देचू (जोधपुर)--------107 एमएम
ढील (सवाईमाधोपुर)---98 एमएम
जसवंत सागर (जोधपुर)----80 एमएम
मारवाड़ जंक्शन (पाली)---73.6 एमएम
बीसलपुर बांध (टोंक)-------72 एमएम
बाड़मेर------65 एमएम
Updated on:
29 Jun 2023 04:04 pm
Published on:
29 Jun 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
