राजस्थान शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई मुलाकात पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने बेहद साफगोई से कहा, यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी। जब तीन नेता एक साथ बैठते हैं तो चर्चा तो होती ही है। उनकी और मेरी आइडियोलॉजी अलग-अलग है। हम एक ही प्रदेश के नेता हैं, साथ बैठ सकते हैं, इसमें कुछ नया नहीं है। वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और काफी अनुभवी हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने उन्हें चाय पर बुलाया है।
शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा था कि अब मैं फ्री हो गया हूं, आप चाय पर आ जाएं। उन्होंने इस बात की तारीफ भी की कि मैंने इंटरव्यू में कहा था कि जब वे फ्री होंगे और बुलाएंगे तो मैं जाऊंगा। इस पर अशोक गहलोत ने कहा कि एक तारीख तय करते हैं, आप आइएगा। मैंने उनसे कहा आपका 50 साल का राजनीति अनुभव है। बहुत सारी जादूगरी मुझे सीखनी भी है, तो मैं जरूर जाऊंगा।