26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video : अशोक गहलोत ने Gajendra Singh Shekhawat को चाय पर क्यों बुलाया, क्या है माजरा जानें?

राजस्थान शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई मुलाकात पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने बेहद साफगोई से कहा, यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी। जब तीन नेता एक साथ बैठते हैं तो चर्चा तो होती ही है। उनकी और मेरी आइडियोलॉजी अलग-अलग है। हम एक ही प्रदेश के नेता हैं, साथ बैठ सकते हैं, इसमें कुछ नया नहीं है। वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और काफी अनुभवी हैं।

Google source verification

राजस्थान शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई मुलाकात पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने बेहद साफगोई से कहा, यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी। जब तीन नेता एक साथ बैठते हैं तो चर्चा तो होती ही है। उनकी और मेरी आइडियोलॉजी अलग-अलग है। हम एक ही प्रदेश के नेता हैं, साथ बैठ सकते हैं, इसमें कुछ नया नहीं है। वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और काफी अनुभवी हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने उन्हें चाय पर बुलाया है।

शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा था कि अब मैं फ्री हो गया हूं, आप चाय पर आ जाएं। उन्होंने इस बात की तारीफ भी की कि मैंने इंटरव्यू में कहा था कि जब वे फ्री होंगे और बुलाएंगे तो मैं जाऊंगा। इस पर अशोक गहलोत ने कहा कि एक तारीख तय करते हैं, आप आइएगा। मैंने उनसे कहा आपका 50 साल का राजनीति अनुभव है। बहुत सारी जादूगरी मुझे सीखनी भी है, तो मैं जरूर जाऊंगा।