
औद्योगिक पावर हाउस के रूम में उभरेगा राजस्थान: आशुतोष पेडनेकर
जयपुर, 20 अगस्त
पीएचडी चैम्बर राजस्थान चैप्टर की ओर से शुक्रवार को 'एमबीपीएल गैस पाइपलाइन नेटवर्क : गैस आधारित उद्योगों के लिए निवेश के अपार अवसरÓ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य अतिथि रीको के एमडी और उद्योग सचिव आशुतोष पेडनेकर ने प्राकृतिक गैस की उद्योगों के लिए उपलब्धता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे राज्य में औद्योगिक विकास और नए निवेश के लिए नए अवसरों का सृजन होगा एवं राजस्थान देश में औद्योगिक पावर हाउस के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि रीको एवं सरकार अपनी विकासोन्मुख योजनाओं एवं नीतियों के द्वारा राज्य को देश के औद्योगिक रूप से अग्रणी प्रथम पांच राज्यों में लाने के लिए प्रयासरत हैं। वेबिनार में पीएचडी चैम्बर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि मेहसाणा.भटिंडा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के पूरा होने के साथ राजस्थान में गैस आधारित उद्योगों के लिए जबरदस्त अवसरों का सृजन होगा और मौजूदा एवं आने वाली नई औद्योगिक इकाइयों को प्राकृतिक गैस की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि किसी भी राज्य के औद्योगिक विकास के लिए ऊर्जा के स्वच्छ एवं किफायती स्रोत की उपलब्धता होना एक महत्वपूर्ण आधार है। राजस्थान भी कई वर्षों से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए एक बहुत ही मजबूत बुनियादी ढांचे के क्रियान्वयन का प्रयास कर रहा था जो उद्योग की मांग को पूरा कर सके। उन्होंने बताया कि सिरेमिक और कांच के कच्चे माल की उपलब्धता का राजस्थान को एक विशिष्ट लाभ है। अधिकांश सिरेमिक और ग्लास के कच्चे माल वाले क्षेत्र और डीएमआईसी गैस पाइपलाइन नेटवर्क के समीप क्षेत्र में हैं। अब प्राकृतिक गैस की उपलब्धता के साथ राजस्थान इन क्षेत्रों में नए निवेश के लिए सबसे पसंदीदा राज्य के रूप में उभरेगा।
पीएचडी चैम्बर राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया बताया कि पीएचडीसीसीआई.राजस्थान चैप्टर ने कहा कि गैस पाइपलाइन नेटवर्क राजस्थान के लिए वरदान साबित होगा और राज्य के औद्योगिक विकास को नया आयाम प्रदान करेगा।
Published on:
20 Aug 2021 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
