
जैसलमेरः नहरी क्षेत्र में बाल्टियों में भरा पानी भी जमने लगा (फोटो पत्रिका)
जयपुर। प्रदेश में बर्फीली हवाओं ने पहाड़ों से लेकर जमीन तक बर्फ जमा दी है। नश्तर सी चुभती सर्द हवाओं से पहाड़ी इलाके के अलावा धोरों में भी पारा माइनस में चला गया है। गुरूवार को पूरे प्रदेश में सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है। दो जगह पारा माइनस में चला गया। प्रदेश में सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान जैसलमेर के चांधन में माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दूसरे नंबर पर माउंट आबू में पारा माइनस एक डिग्री रेकॉर्ड हुआ। इसके अलावा सीकर और जयपुर के जोबनेर में न्यूनतम पारा 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। नौ शहरों में पारा पांच डिग्री से नीचे और 12 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच से आठ डिग्री के बीच में दर्ज किया गया। प्रदेश में 21 जगहों पर सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश में कई शहरों में खेतों, पेड़-पौधों और वाहनों पर बर्फ जम गई। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी में राहत के अभी आसार नहीं है। 19 दिसंबर तक 10 जिलों में प्रदेश में शीत दिन और तीव्र शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।
21 दिसंबर के बाद हल्की राहत
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश में हिमालय से सीधी उत्तरी हवाएं असर कर रही है। जहां से उत्तरी हवाएं आ रही हैं, वहां पारा माइनस 20 डिग्री तक है। ऐसे में ठंडी हवाओं के असर से तापमान माइनस में जा रहा है। 21 दिंसंबर के बाद हवाओं का असर थोड़ा कम होगा।
इन शहरों में पारा पांच डिग्री से नीचे
चांधन : माइनस 1.5
माउंट आबू : माइनस 1
सीकर : 0.5
जोबरेन : 0.5
बीकानेर : 3.1
चूरू : 2.2
श्रीगंगानगर : 2.8
पिलानी : 2.5
फतेहपुर : 3.8
इन शहरों का पारा पांच से आठ डिग्री के बीच
अजमेर : 8.2
जयपुर : 8.4
कोटा : 8.1
डबोक : 8
बाड़मेर : 7.5
जैसलमेर : 5.2
जोधपुर 7.2
भीलवाड़ा : 7.4
वनस्थली : 5.8
अलवर : 6.6
चित्तौडगढ़ : 7
फलौदी : 5.8
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
श्रींगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, बूंदी
Published on:
17 Dec 2020 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
