
Good News: जयपुर। रक्षाबंधन पर्व के दिन हर साल की तरह इस बार भी प्रदेश भर की महिलाओं एवं बालिकाओं को बसों में नि:शुल्क यात्रा की सौगात दी गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निःशुल्क यात्रा के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
गहलोत के इस निर्णय से महिलाओं एवं बालिकाओं को रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त (बुधवार) को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं दु्रतगामी बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिल सकेंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को उक्त सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा।
रोडवेज की ओर से विशेष व्यवस्थाएं
रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज की बसों में ज्यादा भीड़ रहती है। महिलाएं अपने पीहर जाने के लिए अलसुबह से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंचती हैं, ऐसे में रोडवेज प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं करेगा ताकि महिलाओं को लाइन में खड़े रहकर परेशान नहीं होना पड़े। रोडवेज बसों में बैठाने के लिए अलग से कर्मचारी लगाए जाएंगे।
सजने लगे बाजार
इन दिनों रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार गुलजार नजर आ रहे है। पर्व को लेकर बाजारों में तरह-तरह की राखियां सजने लगी है तथा राखियों की बिक्री के लिए शहरी एवं ग्रामीण अंचल के ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गई है। राखी के साथ पानी के नारियल की बिक्री शुरू हो गई। रक्षाबंधन को लेकर बाजार में आई राखी अब आस्था से जुडऩे लगी हैं। इस समय खाटू श्याम, बांके बिहारी, महादेव, राधा कृष्ण की रेशम की डोर के साथ बना रक्षा सूत्र बाजार में ज्यादा मांग के कारण आया है। जिससे बहनें ज्यादा खरीद रही है।
Published on:
25 Aug 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
