राजस्थान में अब श्रीगंगानगर में नहीं, इन ज़िलों में मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीज़ल
[typography_font:14pt]बजट घोषणा के अनुसार लिया फैसला
[typography_font:14pt]जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंच का मानदेय बढ़ाने का फैसला राज्य सरकार की बजट घोषणा का हिस्सा बताया जा रहा है। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार ही जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंच का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है।
[typography_font:14pt;" >जानें कितना और क्या हुआ बदलाव?
राजस्थान में आज फिर होगा बड़ा 'दल-बदल', कांग्रेस के इन सीनियर नेताओं की होगी BJP में एंट्री
[typography_font:14pt]सरकार का होली उपहार: सीएम भजनलाल
[typography_font:14pt]जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंचों के मानदेय में बढ़ोतरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से होली का उपहार बताया है। 'एक्स' हैंडल पर जारी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, 'ग्रामीण राजस्थान का विकास सुनिश्चित करने वाले सम्मानित जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंचों के लिए रंगोत्सव के पर्व होली से पूर्व हमारी सरकार की तरफ से उपहार - जिला प्रमुख ( जिला परिषद), प्रधान (पंचायत समिति), सरपंच (ग्राम पंचायत) का प्रतिमाह मानदेय बढ़ाया गया है।
[typography_font:14pt;" >संशोधित मानदेय 1 अप्रैल 2024 से लागू-
जिला प्रमुख, जिला परिषद - ₹15180
प्रधान, पंचायत समिति - ₹10626
सरपंच , ग्राम पंचायत - ₹6072
Published on:
16 Mar 2024 12:03 pm