8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थानी कलाकारों ने घर बैठे गाया ‘Jeetego Rajasthan’ गीत

अपनी संगीतमय कला के जरिए इन्होंने राजस्थानी गीत 'जीतेगो राजस्थान' घर बैठे ही गाया है। इसमें बॉलीवुड सिंगर रेखा राव, मधु भाट, श्रेया पालीवाल, सौरभ पारीक और चैतन्य भटट ने आवाज दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jeetego Rajasthan Song Corona

राजस्थानी कलाकारों ने घर बैठे गाया 'Jeetego Rajasthan' गीत

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

कोरोना वायरस ( Corona Lockdown 2020 ) के कहर के बीच प्रदेशवासियों में पॉजिटिव एनर्जी भरने के लिए अब राजस्थानी फिल्म ( rajasthani movie ) कलाकार भी सामने आ गए है। अपनी संगीतमय कला के जरिए इन्होंने राजस्थानी गीत ' कोरोना सूं जीते लड़ाई, देखेगो आसमां, जीतेगो राजस्थान, जीतेगो हिंदुस्तान ' घर बैठे ही गाया है। इसमें बॉलीवुड सिंगर रेखा राव ( Singer Rekha Rao ) , मधु भाट, श्रेया पालीवाल, सौरभ पारीक और चैतन्य भटट ने आवाज दी है।

सॉन्ग के राइटर ( song writer ) और डायरेक्टर नटराज ने बताया कि हम कलाकार है तो कला के जरिए ही समाज को प्रोत्साहित करने की कोशिश की है। मैंने गाना लिखने के बाद सभी से संपर्क किया। सभी से गीत की एक—एक लाइन मोबाइल पर रिकॉर्ड कर मंगवाई।

इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए वीडियो एडिटर प्रवेश सक्सेना और विकास सक्सेना से बातचीत कर सॉन्ग को एडिट कराया गया। इसका संगीत चैतन्य भट्ट का है। सॉन्ग के निर्माता बेनी प्रसाद गुर्जर, जय जैन और डी.डी मंगल हैं। इसकी क्रिएटिव टीम में शिवराज गुर्जर और पारस वर्मा है।

इसमें विधायक प्रशांत बैरवा, ग्रेमी अवार्ड प्राप्त प.विश्व मोहन भट्ट, एक्टर अरविंद वाघेला, सीमा मिश्रा ( seema mishra )
, प्रतिष्ठा ठाकुर, गौरी वानखेडे, प्रिया राजपूत, प्रिया गुप्ता, पूनम शर्मा, अमरीन, विप्रा मेहता, श्रद्धा तिवारी, सोनम पाटनी, रेखा राव , मधु भाट, श्रेया पालीवाल, इमरान खान, राज जांगिड, सचिन चौबे, राहुल सूद, रवींद्र उपाध्याय, रमेश गुनावत, अनिल सैनी, राज मिर्जा, सौरभ पारिक, नट्टी शर्मा सहित कई कलाकार गाना गा रहे है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग