11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान से काम की तलाश में गया दुबई, बदमाशों ने किया किडनेप, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छुड़ाया

दुबई में काम की तलाश में गए एक राजस्थानी का अपहरण हो गया।

2 min read
Google source verification
उदयपुर से काम की तलाश में गया दुबई, बदमाशों ने किया किडनेप,

उदयपुर से काम की तलाश में गया दुबई, बदमाशों ने किया किडनेप

जयपुर। दुबई में काम की तलाश में गए एक राजस्थानी का अपहरण हो गया। जहां अपहरण कर्ताओं ने पीड़ित को डराया—धमकाया और उसके साथ मारपीट की। साथ ही पीड़ित से सात लाख रुपए मांगे। इसके बाद भी बदमाश नहीं रूके और वसूली की मांग करते रहे। परिजनों की ओर से उदयपुर में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। लेकिन दुबई का मामला होने के कारण पुलिस भी चाहकर इस मामले में कुछ नहीं कर सकी। ऐसे में परिजन परेशान होकर दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जाकर मिले। जिसके बाद रेल मंत्री ने अपने स्तर पर प्रयास कर पीड़ित पवन वैष्णव को छुड़ाया। जिसके बाद उसे भारत वापस लाया गया।

मामले के अनुसार पीड़ित पवन वैष्णव 14 जुलाई 2023 को काम की तलाश में दुबई गया था। जिस जगह काम पर गया था। वहां उसे काम अच्छा नहीं लगा तो श्रीलंका के एक व्यक्ति के कहने पर वह उसके साथ दूसरी जगह काम करने के लिए चला गया। जहां जाकर बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया। उसके मोबाइल व अन्य दस्तावेज उससे छीन लिए। बदमाशों ने उसकी परिजनों से बात कराना बंद करा दिया। इसके बाद 21 सितंबर 2023 को बदमाशों ने पवन के परिजनों को कॉल कर सात लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इसके बाद बदमाशों ने मांग बढ़ती चली गई। बाद में बदमाशों ने पवन के परिजनों से 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की।

पीड़ित पवन के परिजनों की ओर से उदयपुर के वल्लभनगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। लेकिन परिजनों को कोई रास्ता नहीं दिख रहा था कि आखिर पवन को वापस कैसे लाया जाए। इसके बाद परिजनों ने उदयपुर में भाजपा नेता सुरेश वैष्णव से बात की। फिर परिजनों को लेकर भाजपा नेता सुरेश दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पास पहुंचे। जहां परिजनों ने मंत्री को आप बीती बताई। इसके बाद मंत्री ने दुबई दुतावास में बात की और अपने स्तर पर प्रयास कर पवन वैष्णव को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया।