
Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा कार्यालय में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर भजनलाल सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का बखान किया। साथ ही, कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। इसके अलावा अंबेडकर विवाद पर भी उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस के लोगों ने तोड़ मरोड़कर दिखाकर भ्रम फैलाने का कुत्सित प्रयास किया
राजेंद्र राठौड़ ने भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने 80 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियों का कैलेंडर जारी किया। राजस्थान की अर्थव्यवस्था 350 बिलियन डॉलर की दिशा में बढ़ रही है। जयपुर में अब तक का सबसे बड़ा समागम हुआ, जिसमें 3 से साढ़े तीन लाख लोग शामिल हुए। भजनलाल सरकार ने जो वादे किए, वे पूरे किए जा रहे हैं।
राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि ERCP में 90% फंडिंग केंद्र सरकार करेगी। यह भजनलाल सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है कि जो MoU किया गया था, उसे पूरा किया जा रहा है। कांग्रेस के समय की योजनाएं कागजों में सिमट जाती थीं, लेकिन हमारी सरकार काम को जमीन पर उतारती है।
राजेंद्र राठौड़ और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य की प्रगति को देख नहीं पा रही है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के विकास से कांग्रेस को अपच की बीमारी हो गई है। कांग्रेस के प्रदर्शन में 1000 लोग भी नहीं जुटे। यह वही कांग्रेस है, जिसके विधायक 34 दिन मानेसर में रहे थे। कहा कि डोटासरा जी भूल गए कि पिछली सरकार में कांग्रेस विधायक दल ही था, जिसने त्यागपत्र देने का नौटंकी रचके और उसके बाद मानेसर और जैसलमेर में 34 दिन तक क्यों कैद रहे...इसको याद कर लेते तो ज्यादा ठीक रहता। डोटासरा जी को याद रखना चाहिए कि वे खुद शिक्षा मंत्री रहे हैं और तब शिक्षकों ने भ्रष्टाचार की शिकायतें की थीं।
इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विकसित राजस्थान के लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार काम कर रही है। कांग्रेस ने हमेशा केवल बातें कीं, लेकिन हमारी सरकार वादों को हकीकत में बदल रही है। कांग्रेस का नैरेटिव केवल विरोध करना और झूठ फैलाना है।
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि डोटासरा जी, विधानसभा सत्र में सवाल पूछने से पीछे मत हटना। आपके शासनकाल में कोचिंग सेंटरों के नाम पर हुए घोटालों की पोल जनता के सामने आनी चाहिए। भाजपा की सरकार ने पारदर्शिता और विकास की राह पर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है।
बता दें, इससे पहले आज ही गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा था कि सरकार अपनी एक साल की सफलता और काम लेकर आएं। हम एक साल की विफलताओं की जानकारी लेकर आएंगे और जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर डिबेट की जाए, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।
वहीं, राजेन्द्र राठौड़ ने अंबेडकर विवाद पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का देश के माननीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सदन में बाबा साहेब डॉ अंबेडकर पर दिए गए बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाकर भ्रम फैलाने का कुत्सित प्रयास अब सफल नहीं होगा क्योंकि लोग कांग्रेस की फितरत को जानते हैं। सदन में तर्कों के आधार पर यह सिद्ध हो गया कि संवैधानिक मूल्यों को तोड़ने में कांग्रेस ने कभी भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। संविधान को अपनी सुविधा और शासन के अनुसार उसमें बार-बार संशोधन करने वाली कांग्रेस अब इस प्रकार के नैरेटिव को बनाकर अपनी हताशा को उजागर कर रही है, जनता सब जानती है।
Updated on:
19 Dec 2024 08:03 pm
Published on:
19 Dec 2024 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
