जयपुर। दुनिया में पहली बार सबसे बड़ा ग्रामीण ओलंपिक राजस्थान में होने जा रहा है। अब इस ओलपिंक का आयोजन होने में महज 20 दिन बचे है। 29 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक शुरू होगा। इसकी तैयारियों को लेकर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया ने सोमवार एसएमएस स्टेडियम में बैठक ली। पूनिया ने कहा कि खेलों के इस महाकुंभ में 30 लाख महिला, पुरूष, बच्चे और बुर्जुग को एक साथ खेलते हुए देखा जाएगा। खेल जगत में यह इस तरीके का अनूठा आयोजन होगा। इस आयोजन के प्रति आमजन में खेलों के प्रति जागरूकता आयेगी। बैठक में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजूलाल गुर्जर, खेल प्रबन्धक, खेल अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: हैदराबाद ले जाने की फिराक में था दो करोड के जेवरात, जयपुर पुलिस ने दबोचा
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई..
पूनिया ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी संवेदनशील है। इसलिए किसी भी प्रकार कोताही व लापरवाही को गम्भीरता के साथ लिया जाएगा और कोताही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई परेशानी आती है तो जिला खेल अधिकारी व प्रभारी जिला कलक्टर के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकाले।
यह भी पढ़े: जयपुर में मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी की कार पानी में डूबी
शिक्षा विभाग को बजट का आवंटन..
ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के लिए शिक्षा विभाग को बजट का आंवटन किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिता के लिए छह हजार रूपये प्रति ग्राम पंचायत के अनुसार 680.50 लाख रूपये व खेल सामग्री क्रय करने के लिए 3150 रूपये प्रति ग्राम पंचायत के अनुसार 357.50 लाख रूपये प्रदान किए जाएंगें। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिता के लिए 10 हजार रूपये प्रति ब्लॉक के अनुसार 35.20 लाख रूपये व खेल सामग्री क्रय करने के लिए 6300 रूपये प्रति ब्लॉक के अनुसार 33.26 लाख, भोजन प्रति ब्लॉक 5600 रूपये के अनुसार 623.95 लाख रूपये व अन्य व्यय के लिए 3000 हजार रूपये प्रति ब्लॉक के अनुसार 10.55 लाख रूपये प्रदान किए जाएंगें।