
Yuva Mitra Strike Over in Rajasthan : जयपुर। जयपुरिया अस्पताल के पास पानी की टंकी पर चढ़े तीन लड़कियों सहित 13 जने शनिवार शाम 6 बजे आश्वासन के बाद नीचे उतर गए। इससे पहले युवा मित्रों की जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से वार्ता हुई। जिसमें आचार संहिता के बाद आठ हजार पदों पर भर्ती निकालने और राजीव गांधी युवा मित्रों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद टंकी पर चढ़े लोग नीचे उतर आए।
युवा हल्ला बोल के प्रदेश अध्यक्ष ईरा बोस ने बताया कि उन्होंने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बंगले के बाहर बैठकर अपनी मांगे रखी। इससे पहले शहीद स्मारक पर भी शांति पूर्ण तरीके से बैठकर प्रदर्शन किया। लेकिन, उनकी मांगों पर सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया।
आखिर में उन्होंने टंकी पर चढ़ने का निर्णय लिया। इसके बाद 5 हजार युवा मित्रों की बहाली के लिए चल रहे धरने के 70वें दिन शुक्रवार को तीन लड़कियों सहित 13 जने पानी की टंकी पर चढ़े थे, जो शनिवार शाम को नीचे उतर गए।
गौरतलब है कि राजस्थान में लगभग 5000 राजीव गांधी युवा मित्र नौकरी कर रहे थे। जिन्हें भजनलाल सरकार के गठन के बाद हटा दिया गया था। इसके बाद जयपुर के शहीद स्मारक पर बेरोजगार हुए युवा मित्रों ने धरना शुरू कर दिया। धरने के दौरान कई युवा मित्र बीमार भी हो चुके है। जिसमें एक युवा मित्र दौसा लालसोट निवासी राजकुमार गुप्ता की मौत हो चुकी है।
Published on:
17 Mar 2024 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
