20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने दिया कुमारी को राजसंमद से उतारा, कांग्रेस के देवकी नंदन से होगा मुकाबला

भाजपा ने शनिवार को एक और सूची जारी कर प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए।

2 min read
Google source verification
diya kumari and devkinandan gurjar

जयपुर। ( Lok Sabha Election 2019 Rajasthan ) भाजपा ने शनिवार को एक और सूची जारी कर प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। इस सूची में पूर्व विधायक दिया कुमारी Diya Kumari को राजसमंद Rajsamand से मैदान में उतारा हैं। इस सीट से कांग्रेस ने देवकी नंदन गुर्जर devkinandan gurjar को मैदान में उतारा है। 73 साल के देवकी नंदन चुनावी मैदान में सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी हैं।

टिकट मिलने के बाद पत्रिका से खास बातचीत में दिया कुमारी Diya Kumari ने कहा कि मैंने पूरी तरह से पार्टी पर छोड़ दिया था कि जहां से पार्टी मौका देगी वहां से चुनाव लडूंगी। उन्होंने कहा कि राजसमंद क्षेत्र विकास को लेकर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए चुनाव में उतर रही हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी बड़े नेताओं को आभार जताना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और राजसमंद से टिकट दिया।

गौरतलब है कि राजसमंद से सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया जिसके बाद इस सीट से पूर्व राजकुमारी दिया कुमारी के चुनाव मैदान में उतरने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं थीं। इस दावेदारी के बाद राजसमंद के नेताओं ने विरोध के स्वर मुखर कर दिया था। विवाद बढऩे पर हाईकमान ने दोबारा सर्वे की टीम भेजी और राजसमंद में ग्राउंड जीरो स्तर से आम लोगों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया।

उम्मीदवार सूची (Lok Sabha Election 2019 Candidate List for Rajasthan)
सीट------------कांग्रेस-----------भाजपा

दौसा --------सविता मीणा----------?
राजसमंद--------देवकीनंदन गुर्जर-----दीया कुमारी
बाड़मेर-----मानवेंद्र सिंह-----------कैलाश चौधरी
भरतपुर------अभिजीत कुमार जाटव-----रंजीता कोली
करौली-धौलपुर----संजय कुमार जाटव-----मनोज राजोरिया
नागौर-------ज्योति मिर्धा--------हनुमान बेनीवाल (गठबंधन सीट)
चूरू--------रफीक मंडेलिया-------राहुल कस्वां
झुंझुनूं--------श्रवण कुमार--------नरेंद्र खीच़़ड़
सीकर--------सुभाष महरिया------सुमेधानंद
अलवर-------जितेंद्र सिंह--------बालक नाथ
पाली-------बद्रीराम जाखड़-------पीपी चौधरी
जोधपुर-----वैभव गहलोत---------गजेंद्र सिंह शेखावत
जालोर-----रतन देवासी----------देवजी पटेल
उदयपुर-----रघुवीर सिंह मीणा------अर्जुन लाल मीणा
बांसवाड़ा-डूंगरपुर--ताराचंद भगोरा-----कनकमल कटारा
चित्तौड़गढ़----गोपाल सिंह ईडवा-----सीपी जोशी
कोटा--------रामनारायण मीणा-----ओम बिड़ला
भीलवाड़ा---------रामपाल शर्मा----सुभाष चंद्र बहेड़िया
अजमेर---------रिजु झुनझुनवाला---भागीरथ चौधरी
झालावाड़-बारां-------प्रमोद शर्मा----दुष्यंत सिंह
गंगानगर---------भरतराम मेघवाल---निहालचंद
जयपुर ग्रामीण-----कृष्णा पूनिया------राज्यवर्धन सिंह राठोड़
जयपुर--------ज्योति खंडेलवाल-----रामचरण बोहरा
टोंक-सवाई माधोपुर--नमोनारायण मीणा---सुखबीर सिंह जौनपुरिया
बीकानेर--------मदन गोपाल मेघवाल--अर्जुन राम मेघवाल