
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Raju Theth Murder के पीछे पंजाब और हरियाणा के बदमाश थे। आरोपियों को पकड़ने के बाद राजस्थान डीजीपी उमेश मिश्रा ने मंगलवार को हरियाणा और पंजाब के डीजीपी से गैंगस्टर्स के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाने के लिए वार्ता की। अब तीनों राज्यों की पुलिस गैंगस्टर्स की सूचना आदान प्रदान कर संयुक्त रूप से उनके खिलाफ अभियान चलाएगी।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने हरियाणा और पंजाब से ऐसे बदमाशों की सूची मांगी है, जिन्होंने फरारी काटने के लिए राजस्थान को शरण स्थली बना रखा है। ताजा उदाहरण है कि राजू ठेहट की हत्या हरियाणा के शूटरों ने की है और हत्या करवाने वाला बीकानेर निवासी वांटेड रोहित गोदारा पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई व गोल्डी बराड़ का गुर्गा है। यह भी निर्णय लिया गया कि किसी राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में आपराधिक वारदात होने पर पड़ोसी राज्यों की पुलिस को तुरंत सूचना दी जाए। ताकि बदमाशों का मूवमेंट पता कर उन्हें सीमा क्षेत्र पर ही पकड़ा जा सके।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने स्टेट कन्ट्रोल रूम, सीकर पुलिस कन्ट्रोल रूम और झुंझुनूं पुलिस कन्ट्रोल रूम के पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए निर्देश दिए हैं। तीनों कन्ट्रोल रूम के 34 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। तुरंत और सटीक सूचना आदान प्रदान की गई, जिससे चौबीस घंटे के अंदर ठेहट के हत्यारे पकड़े गए।
गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के तार जेल से भी जुड़े हुए हैं। जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई, सम्पत नेहरा सहित अन्य बदमाशों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पंजाब व हरियाणा के बदमाशों का मूवमेंट राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक रहता है। इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए दोनों राज्यों के डीजीपी से समय पर सूचना आदान प्रदान करने के लिए वार्ता की है।
उमेश मिश्रा, डीजीपी राजस्थान
Published on:
07 Dec 2022 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
