जयपुरPublished: May 26, 2023 09:31:01 am
Akshita Deora
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रताप नगर स्थित राज आंगन योजना में बंगला आवंटन में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। वे गुरुवार को यहां पहुंचे और कहा कि पहले मंत्री ने जमीन आवंटन को स्वीकृति नहीं दी और सात दिन बाद ही आवंटन कर दिया।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रताप नगर स्थित राज आंगन योजना में बंगला आवंटन में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। वे गुरुवार को यहां पहुंचे और कहा कि पहले मंत्री ने जमीन आवंटन को स्वीकृति नहीं दी और सात दिन बाद ही आवंटन कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार हुआ है।
सांसद ने कहा कि वर्ष 2020 में राज आंगन योजना में कोटा निवासी अश्विनी को कौशल विकास की शिक्षा देने के नाम पर मात्र सात करोड़ रुपए में तीन बंगले आवंटित कर दिए, जबकि इन बंगलों की कीमत 150 करोड़ रुपए है। अब तक इन बंगलों में कोई सेंटर चालू नहीं हुआ। सांसद ने कहा कि योजना में दर्जनभर से अधिक निर्माण चल रहे हैं। मूल स्वरूप से छेड़छाड़ की जा रही है, लेकिन कोई रोक नहीं रहा। सांसद ने कहा कि मंडल आयुक्त रहते हुए आईएएस नीरज के. पवन एक गेस्ट हाउस में रहते थे, लेकिन उन्होंने अब तक अवैध कब्जा कर रखा है।