28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस दिग्गज की सांसद कोष की संपूर्ण राशि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत, अब यहां शुरू होंगे नए विकास कार्य

पूर्व सांसद के शेष 3 करोड़ 38 लाख भी खर्च...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Feb 23, 2019

BJP

जयपुर।

केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने कहा कि उनके सांसद कोष की संपूर्ण राशि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है। राठौड़ ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण की सभी 362 ग्राम पंचायतों, 7 नगरपालिकाओं औमर नगर निगम के 8 वार्डों में विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से 28 करोड़ 54 लाख रुपए मंजूर करवाए। जबकि पूर्व सांसद के कार्यकाल की अनुपयोग शेष राशि 3 करोड़ 38 लाख का भी विकास कार्यों में उपयोग किया गया है। इसमें 11 करोड़ 23 लाख रुपए के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि 10 करोड़ 15 लाख रुपए के विकास कार्य जल्द ही पूरे हो जाएंगे। वहीं शेष 7 करोड़ 16 लाख रुपए के स्वीकृत विकास कार्य जल्द ही शुरू हो जाएंगे।


सांसद कोष से दी गई धनराशि से जयपुर ग्रामीण की सभी विधानसभाओं में सामुदायिक भवन, सभा भवन, बहुउद्देशीय भवन, गौशालाओं के लिए चारा भण्डार गृह, सडक़, पेयजल व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, स्वच्छता, विद्यालय भवन, विद्यालयोंं में कक्षा कक्ष, नाली, खेल मैदानों की चारदीवारी, दर्शक दीर्घा, स्टेज, बॉस्केटबॉल कोर्ट, चिकित्सालयों में सुविधा विस्तार, शमशान भूमि में विकास आदि जनता की मूलभूत जरूरत को ध्यान रखा गया है। राज्यवर्धन ने बताया कि उन्होंने सांसद आपके द्वार के तहत जयपुर ग्रामीण की जनता के बीच जाकर उनकी आवश्यकताओं और परेशानी को नजदीक से समझा। इसके बाद समाधान के लिए इन विकास कार्यों को मंजूर किया।