
फाइल फोटो पत्रिका
Ram Jal Setu Link Project : राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चबल लिंक परियोजना) के पहले चरण में चम्बल नदी पर एक्वाडक्ट निर्माण के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने अंतिम स्वीकृति जारी कर दी है। मुख्यंमत्री भजनलाल शर्मा लगातार प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
इस एक्वाडक्ट के माध्यम से रामगढ़ (कूल नदी), महलपुर (पार्वती नदी) व नवनेरा (कालीसिंध नदी) बैराज का पानी चम्बल नदी को पार करके मेज बैराज में डाला जाएगा और बीसलपुर व ईसरदा बांध तक लिफ्ट के माध्यम से ले जाया जा सकेगा। 2280 मीटर लबाई के इस एक्वाडक्ट का एक छोर कोटा के पीपल्दासमेल गांव औ़र दूसरा छोर बूंदी के गुहाटा गांव से जुड़ेगा।
इससे कोटा की सुलतानपुर तहसील के लोगों को बूंदी से गुजर रहे कोटा-सवाईमाधोपुर हाइवे से पक्की सड़क का एक अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध होगा। पहले चरण के तहत 9400 करोड़ रुपए कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि इस परियोजना से राजस्थान के 17 जिलों को पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। प्रथम चरण में योजना की क्रियान्विति शुरू कर दी गई है। इस चरण में पैकेज-2 के अंतर्गत चंबल नदी पर एक्वाडक्ट का निर्माण किया जा रहा है।
Published on:
28 May 2025 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
