7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Jal Setu Link Project : चंबल नदी पर एक्वाडक्ट के लिए वन विभाग की स्वीकृति, बीसलपुर-ईसरदा तक आएगा पानी

Ram Jal Setu Link Project :खुशखबर। पीकेसी-ईआरसीपी में चंबल नदी पर एक्वाडक्ट का निर्माण होगा। वन विभाग ने इसके लिए एनओसी जारी कर दी है। इस वजह से बीसलपुर-ईसरदा तक पानी आएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Ram Jal Setu Link Project Update Forest Department Approval for Aqueduct on Chambal River water will reach Bisalpur-Isarda

फाइल फोटो पत्रिका

Ram Jal Setu Link Project : राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चबल लिंक परियोजना) के पहले चरण में चम्बल नदी पर एक्वाडक्ट निर्माण के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने अंतिम स्वीकृति जारी कर दी है। मुख्यंमत्री भजनलाल शर्मा लगातार प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

एक्वाडक्ट एक छोर पीपल्दासमेल तो दूसरा छोर गुहाटा गांव से जुड़ेगा

इस एक्वाडक्ट के माध्यम से रामगढ़ (कूल नदी), महलपुर (पार्वती नदी) व नवनेरा (कालीसिंध नदी) बैराज का पानी चम्बल नदी को पार करके मेज बैराज में डाला जाएगा और बीसलपुर व ईसरदा बांध तक लिफ्ट के माध्यम से ले जाया जा सकेगा। 2280 मीटर लबाई के इस एक्वाडक्ट का एक छोर कोटा के पीपल्दासमेल गांव औ़र दूसरा छोर बूंदी के गुहाटा गांव से जुड़ेगा।

9400 करोड़ रुपए कार्यादेश जारी

इससे कोटा की सुलतानपुर तहसील के लोगों को बूंदी से गुजर रहे कोटा-सवाईमाधोपुर हाइवे से पक्की सड़क का एक अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध होगा। पहले चरण के तहत 9400 करोड़ रुपए कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें :Rajasthan Weather : राजस्थान का दूसरा सबसे गर्म शहर बना जैसलमेर, पहले का नाम जानकर चौंक जाएंगे

राजस्थान के 17 जिलों को मिलेगा पानी

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना से राजस्थान के 17 जिलों को पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। प्रथम चरण में योजना की क्रियान्विति शुरू कर दी गई है। इस चरण में पैकेज-2 के अंतर्गत चंबल नदी पर एक्वाडक्ट का निर्माण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, RERC ने दी अनुमति पर रखी यह शर्त