9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather : राजस्थान का दूसरा सबसे गर्म शहर बना जैसलमेर, पहले का नाम जानकर चौंक जाएंगे

Rajasthan Weather : राजस्थान का दूसरा सबसे गर्म शहर बना जैसलमेर, पहले का नाम जानकर चौंक जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Second Hottest City Jaisalmer You Shocked to know First City Name IMD Alert

जैसलमेर में भीषण गर्मी में शीतल पेय की बढ़ी बिक्री। (फोटो पत्रिका )

Rajasthan Weather : राजस्थान का मरुस्थलीय शहर जैसलमेर की रेत और पत्थर प्रचंड गर्मी से मानो दहक रहे हैं। दो दिन पहले अंधड़ के चलते तापमान में जो गिरावट दर्ज की गई थी, उसका मंगलवार को हिसाब साफ हो गया और पारे में करीब 3 डिग्री की एक साथ उछाल के साथ अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सै. तक पहुंच गया। इसके साथ ही रात के पारे में भी बढ़ोतरी का रुख है। यह इस सीजन में अब तक का सबसे ज्यादा 33.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जिसका मतलब है कि दिन में झुलसाने वाली गर्मी रात में भी अब लोगों को चैन लेने नहीं दे रही है। एक दिन पहले अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 42.3 व 31.8 डिग्री रहा था।

मंगलवार को प्रदेश का सबसे गरम शहर रहा बाड़मेर

मंगलवार को जैसलमेर प्रदेश में बाड़मेर के बाद दूसरा सबसे गर्म शहर बना। भीषण गर्मी के साथ उमस के दोहरे वार की वजह से लोग दिनभर पसीने में नहाने को विवश नजर आए। गर्मी का सितम इतना ज्यादा है कि पंखों के साथ अब कूलर की हवा भी बेअसर साबित हो रही है। शहरवासियों के साथ ग्रामीण इलाकों से आने वाले भी भीषण गर्मी के प्रहार को सहन नहीं कर पा रहे हैं। लोग दिन में पेड़ या किसी और छायादार स्थान की तलाश में नजर आते हैं।

पोकरण क्षेत्र में बदल रहे मौसम से जनजीवन प्रभावित

पोकरण क्षेत्र में बदल रहे मौसम से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालांकि तेज हवा चलने से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार सुबह तेज हवा चल रही थी। सुबह 8 बजे बाद सूर्य की तेज किरणें निकली और 10 बजे बाद लू के थपेड़ों का दौर शुरू हो गया। दोपहर में भीषण गर्मी के साथ लू के थपेड़ों के कारण आमजन का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। देर शाम तक भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहा।

यह भी पढ़ें :जैसलमेर में 50 डिग्री तापमान में BSF के पुरुष ही नहीं महिला जवान भी मुस्तैद, दोहरी चुनौती का कर रहे सामना

यह भी पढ़ें :राजस्थान के बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, 4 वाहन एक साथ भिड़े, 2 की मौत, 5 घायल