
राजस्थान का रण : क्रिकेट और अन्य खेलों के साथ आर्मी में भी हो आरक्षण : रामदास अठावले
जया गुप्ता / जयपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि चाहे कितने भी आंदोलन हो जाएं, अजा-जजा व ओबीसी का आरक्षण कभी खत्म नहीं हो सकता। सवर्णों में भी सभी अमीर नहीं होते। इसलिए सवर्णों की जो जातियां आरक्षण मांग रही हैं, उन्हें आठ लाख रुपए की क्रिमिलेयर लगाकर 25 फीसदी आरक्षण दे देना चाहिए। ये सुझाव एनडीए की बैठक में दो बार दे चुके हैं। अठावले शनिवार को प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही खेलों और सेना में भी आरक्षण मिलना चाहिए। खेलों में आरक्षण मिलने से अजा-जजा वर्ग के युवाओं को भी भरपूर मौैके मिलेंगे। टीम कभी हारेगी ही नहीं। सेना में भर्ती होने से वे तैयार होंगे।
एससी-एसटी एक्ट पर पिछले कुछ समय से चल रही चर्चा, बंद के विषय पर जवाब दिया कि एक्ट में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया था। आज भी वहीं एक्ट है, जो कि वर्ष 1989 में लागू किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने बीच में एक फैसला दिया था। लेकिन कानून ज्यों का त्यों बना रहे, इसके लिए उसे संरक्षित किया गया है। इस मामले पर सवर्णों को गलतफहमी हुई है। सवर्णों के भारत बंद का असर वहीं ज्यादा था, जहां बीजेपी की सरकार है। इस बंद के पीछे कांग्रेस का हाथ था। कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ माहौल तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय नेता दलितों की बस्ती में दिखते हैं। बाकी समय कहीं नजर नहीं आते। एससी-एसटी एक्ट से डरने की आवश्यकता नहीं है। दलितों से दोस्ती करना जरुरी है।
कम हो पेट्रोल-डीजल के भाव
उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के भाव बहुत ज्यादा हैं। दाम कम होने चाहिए। दाम बढऩे में राज्य सरकारों की बड़ी भूमिका होती है। इसलिए राज्य सरकारों को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स को कम करना चाहिए। इससे दाम गिरेंगे।
Published on:
15 Sept 2018 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
